Posts

Showing posts with the label संत

संस्कारो का पतन और आध्यात्मिक ज्ञान से उत्थान

Image
वर्तमान में समाज के संस्कारों की स्थिति:- आज के समाज में संस्कारों की स्थिति बहुत ही भयानक हो चुकी है आजकल समाज में संस्कारों के नाम पर पूरा समाज अश्लील हो चुका है शादियों में संस्कारों के नाम पर पूरे घर की बहन बेटियां गंदे गंदे गानों पर पूरे परिवार के सदस्य हैं झुंड बन कर कैसे नाचते हैं और ऐसी अश्लीलता फैलाते हैं की घर की बहन बेटियों को कोई शर्म नहीं आती है और खुलेआम नाचती हैं पहले के जमाने में बहुत संस्कारी होते थे लेकिन जैसे-जैसे सभी कहते हैं कि जमाना बदल गया है और वैसे वैसे फैशन के नाम पर बिल्कुल कम कपड़े पहनना उसे एक तरह फैशन माना जाता है और फैशन के नाम पर पूरे समाज में ऐसी अश्लीलता फैलाई गई है किसके बारे में अगर किसी को कहा जाए तो बिल्कुल भी मानने को तैयार नहीं है और ऐसा करने वाले मैं आपको बहुत इज्जत दार समझते हैं और शायद ही कोई ऐसा होगा जोकि आजकल के समाज में इन सब से बिल्कुल हटकर समाज में फैली वर्तमान के संस्कारों को पूरी तरह से नकार कर एक सभ्य समाज की स्थापना कर रहा हो ऐसा करने वाले को समाज में बहुत ही बुरी नजर से देखा जाता है और उसके खिलाफ बहुत ही गलत व्यहवार किया जाता है। ...

दहेज प्रथा का आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा निवारण

Image
दहेज प्रथा की वर्तमान स्थिति:- दहेज प्रथा आज हमारे समाज में इतना गहरा असर कर चुका है की आज समाज बहुत ही भयानक रूप ले चुका है दहेज से जो अमीर परिवारों के शादी होती है वही गरीब परिवार की स्थिति में जब मध्यमवर्ग के लोग अपनी बेटियों की शादी करते हैं। तो वह लोग भी वैसे ही धूमधाम से शादी करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण वैसे नहीं कर पाते और सोचते हैं कि अगर ऐसे नहीं करेंगे तो हमारी इज्जत कम हो जाएगी और यही सोच कर अपने खेत या मकान को गिरवी रख कर किसी भी तरह उसी तरीके से शादी करने की कोशिश करते हैं और सोचते हैं कि समाज में हमारी इज्जत बनी रहे और ऐसा करने से उन्हें लगता है कि हम समाज में हमारी इज्जत रख रहे हैं समाज को लगता है और आकर वाह भाई करते हैं समाज के लोग यह नहीं समझ पाता है कि इन्होंने जो किया है वह उनकी आत्मा जानती है और वह दिन-ब-दिन यही सोचते रहते हैं की कर्जा कैसे उतारेंगे और यही सोच कर कभी-कभी तो कोई किसान या गरीब वर्ग के लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं इसलिए दहेज प्रथा को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए जो गरीब परिवारों और मध्यम वर्ग के लोगो...